FIFA WC : चैम्पियन स्पेन की शर्मनाक हार, नीदरलैंड ने 5-1 से हराकर लिया बदला
सल्वाडोर. गत उपविजेता नीदरलैंड ने चैम्पियन स्पेन को 5-1 से रौंदकर न केवल पिछले विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला लिया, बल्कि फीफा वर्ल्ड कप 2014 में धमाकेदार आगाज किया है। नीदरलैंड ने दूसरे हाफ में गजब का प्रदर्शन कर स्पेन पर ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे उसकी रक्षापंक्ति तहस-नहस हो गई। उसी का फायदा उठाकर नीदरलैंड की ओर से रॉबिन वान पर्सी (44वें, 72वें), अर्जेन रॉबिन (53वें, 80वें) और स्टेफन डी विर्ज ने 64वें मिनट में दनादन गोल दागे, जबकि स्पेन की ओर से एकमात्र गोल 27वें मिनट में स्टार खिलाड़ी जावी अलोंसो ने किया।
इससे पूर्व हुए मुकाबले में मैक्सिको ने कैमरून को 1-0 से पराजित किया। वहीं, तीसरे मुकाबले में चिली ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया।
स्पेन ने बनाई थी बढ़त
स्पेन ने मैच की शुरुआत चैम्पियन की तरह की, लेकिन उसे बरकरार नहीं रख सका। पहले हाफ के 27वें मिनट में जावी अलोंसो ने पेनाल्टी शूट पर गोल लगाकर स्पेन को नीदरलैंड के खिलाफ 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद धीरे-धीरे वर्ल्ड चैम्पियन्स अपनी लय से भटकने लगे और नीदरलैंड के खिलाड़ी भारी पड़ने लगे।
रॉबिन वान ने की शुरुआत, 44वें मिनट में दागा गोल
2010 फीफा वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में स्पेन के हाथों 1-0 से पराजय झेलने वाले नीदरलैंड की ओर से पहला गोल रॉबिन वान ने लगाया। यह गोल पहले हाफ के 44वें मिनट में लगाया गया। यह तो महज शुरुआत थी। इस गोल की बदौलत नीदरलैंड ने स्पेन के खिलाफ 1-1 की बराबरी कर ली।
एक के बाद एक लगे लगातार पांच गोल, उड़ाई डिफेंस की धज्जियां
दूसरे हाफ में नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने एक के बाद एक लगातार चार गोल लगाए। एक गोल पहले हाफ में लगाया था। वापसी के लिए जूझ रही स्पेन की हालत खराब नजर आई। नीदरलैंड के फॉरवर्ड के आक्रमण के सामने स्पेन के डिफेंडर पूरी तरह फेल नजर आए। रॉबिन और अर्जेन ने स्पेन के डिफेंस की धज्जियां उड़ाते हुए दो-दो गोल लगाए। अर्जेन रॉबेन ने 53वें मिनट में गोल लगाकर बढ़त 2-1 कर दी। स्पेन की ओर से तीसरा गोल स्टेफन ने 64वें मिनट में लगाया। रॉबिन ने 72वें मिनट और फिर अर्जेन ने 80वें मिनट में गोल लगाया।
मैच में खास
- स्पेन ने कुल नौ शॉट लगाए, जबकि नीदरलैंड ने 13 शॉट लगाए।
- पांच फाउल स्पेन के नाम रहे, वहीं नीदरलैंड ने 18 फाउल किए।
- दोनों टीमों को पांच-पांच ऑफ साइड मिले।
- स्पेन के एक खिलाड़ी को येलो कार्ड दिखाया गया, जबकि नीदरलैंड के तीन खिलाड़ी को येलो कार्ड का सामना करना पड़ा।
आगे क्लिक कर देखें, रोमांचक मुकाबले की चुनिंदा तस्वीरें...
0 comments:
Post a Comment