प्रिटी जिंटा छेड़खानी मामला: CCTV फुटेज खंगालेगी पुलिस, महिला आयोग ने लिया संज्ञान
MORE:
आईपीएल
मुंबई. फिल्म एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा ने अपने पूर्व प्रेमी नेस वाडिया के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज कराया है। मुंबई के मरीन ड्राइव थाने में ये केस दर्ज कराया गया है। मामला 30 मई का है। एफआईआर के मुताबिक, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मैच के बाद वाडिया ने प्रिटी से बदसलूकी की। इससे पहले, मरीन ड्राइव थाने में धारा 354, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में मुुंबई पुलिस के कमिश्नर राकेश मारिया ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। हम सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं। मामले से जुड़े लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। इसके अलावा, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। उधर महिला आयोग ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि प्रिटी जिंटा केस मामले में जांच के बाद ही सच सामने आएगा।
क्या है मामला
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जो बाद में हाथपाई में बदल गई। प्रिटी ने आरोप लगाया है कि उनके साथ बदसलूकी भी की गई। बता दें कि प्रिटी और नेस वाडिया आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक हैं। दोनों अक्सर मैच में दिखाई देते थे। हालांकि, इस बार आईपीएल के दौरान नेस वाडिया को कम ही देखा गया था।
पांच साल रिलेशनशिप में रहे
प्रिटी जिंटा और नेस वाडिया के बीच पांच साल तक करीबी संबंध थे। सगाई भी हुई। 2009 में ब्रेकअप हो गया। बताया जाता है कि नेस की मां को इस रिश्ते पर आपत्ति थी।
अभी बिजनेस पार्टनर हैं
रिलेशनशिप में रहते हुए प्रिटी व नेस वाडिया ने 2008 में आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब टीम खरीदी थी। रिश्ता तो टूट गया, पर बिजनेस पार्टनरशिप अब भी हैं।
फोटो: प्रिटी जिंटा और नेस वाडिया की फाइल फोटो
आगे की स्लाइड में पढ़िए नेस वाडिया ने आरोपों को बताया गलत
0 comments:
Post a Comment