पीएम मोदी बने मिग-29 के 'पायलट', लिया एयरक्राफ्ट करियर INS विक्रमादित्य का जायजा
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भारतीय नौसेना के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट करियर आईएनएस विक्रमादित्य को देश को सौंपने गोवा पहुंचे। मोदी जब युद्धपोत पर पहुंचे तो वह उस पर मौजूद मिग-29के लड़ाकू विमान की कॉकपिट में पायलट सीट पर बैठ गए और पायलट से विमान के बारे में जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अपने सिर से टोपी उताकर उसे हवा में लहराया।
इससे पहले मोदी गोवा के नजदीक दाबोलिम नेवी बेस पर पहुंचे थे। वहां नेवी चीफ आरके धवन ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वह हेलिकॉप्टर से आईएनएस विक्रमादित्य के लिए रवाना हुए। गोवा तट के करीब होने वाले कार्यक्रम में पहुंचने वाले मोदी का किसी रक्षा इकाई का बतौर पीएम पहला दौरा होगा। कार्यक्रम के दौरान नौसेना मोदी के सामने कई तरह के हैरतअंगेज कारनामे पेश करेगी।
सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी
मोदी के दौरे के मद्देनजर नेवी ने जंगी बेड़े, लड़ाकू विमान, सर्विलांस प्लेन वगैरह की तैनाती कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, नेवी मोदी की सुरक्षा को लेकर कोई भी चांस नहीं लेना चाहती। पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर आईएनएस हंसा एयर बेस पर लैंड करेगा। इससे पहले, पीएम हेलिकॉप्टर से ही अरब सागर में आईएनएस विक्रमादित्य पर जाएंगे। इस वजह से गोवा में सभी ट्रैफिक मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।
दूसरा एयरक्राफ्ट करियर
आईएनएस विक्रमादित्य आईएनएस विराट के बाद देश का दूसरा एयरक्राफ्ट करियर है। नेवी में इसके शामिल होने के बाद भारत एशिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसके पास इस तरह के दो युद्धपोत हैं। जहां तक चीन की बात है, उसने इसी साल अपना पहला एयरक्राफ्ट करियर लायनिंग लॉन्च किया है। खबरों के मुताबिक, चीन दो और युद्ध पोत बना रहा है।
एंटनी ने बताया था गेमचेंजर
आईएनएस विक्रमादित्य 16 नवंबर, 2013 को भारतीय नौसेना में शामिल हुआ। तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने इसे नौसेना में शामिल किया था और इसे गेमचेंजर बताया था। भारत और रूस के बीच 2004 में 94.7 करोड़ डॉलर में इस पोत का सौदा हुआ था। इस पोत की सप्लाई में दो बार देरी हुई और इसके पुनर्निर्माण की लागत बढ़कर 2.3 अरब डॉलर हो गई। रूस और भारत के बीच डिफेंस पार्टनरशिप की दिशा में यह एक और बड़ा कदम है। मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह रूस के साथ सामरिक रिश्तों को और मजबूत करेंगे।
आगे पढ़ें क्या हैं आईएनएस विक्रमादित्य की खासियतें और देखें ताजा तस्वीरें
This information was really nice.Russia is an old friend and strategic ally of India.Thank you for this information as this helped me with a subject related with Chalta Purza. Please keep sharing.
ReplyDelete