OLX के जरिए बड़ा फ्रॉड, हो जाइए सावधान
रेसिंग बाइक के नाम पर धोखा
ओएलएक्स पर 15 लाख रुपये की रेसिंग बाइक सर्च करना गुड़गांव के सेल्स मैनेजर को भारी पड़ गया।
ऑनलाइन लुटेरों ने उनसे करीब 40.5 लाख रुपये ठग लिए। चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
�
ऑनलाइन लुटेरों ने उनसे करीब 40.5 लाख रुपये ठग लिए। चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
�
नई दिल्ली जिला पुलिस के अनुसार, सेक्टर-23 गुड़गांव निवासी सेल्स मैनेजर मंजीत चड्ढा ने चाणक्यपुरी थानाध्यक्ष वैने सिंह मीणा को दी शिकायत में कहा है कि उन्होंने फरवरी में ओएलएक्स पर सुपर बाइक (रेसिंग बाइक) देखी थी।नोटिफिकेशन से पीछा छुड़ाना
फेसबुक यूजर हैं तो आपको भी ऐप्स इन्वाइट, इवेंट इन्वाइट जैसी नोटिफिकेशन से दो-चार होना पड़ता होगा। रोज किसी न किसी फोटो में खुद को टैग देखकर तंग आ चुके होंगे या फिर आप बार-बार आने वाली नोटिफिकेशन से पीछा छुड़ाना चाहते हैं। इसके लिए आप फेसबुक के ब्लॉक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस फीचर के जरिए आप फेसबुक पर उसको भी ब्लॉक कर सकते हैं जिससे आप तंग हैं या जिसको फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में शामिल नहीं करना चाहते हैं।
इस फीचर के जरिए आप फेसबुक पर उसको भी ब्लॉक कर सकते हैं जिससे आप तंग हैं या जिसको फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में शामिल नहीं करना चाहते हैं।
एक गायब हुआ तो दूसरा आया
वेबसाइट पर 15 लाख रुपये की बाइक 3.5 लाख रुपये में देने का विज्ञापन था। मंजीत ने 15 लाख की बाइक साढ़े तीन लाख में लेने के चक्कर में बाइक मालिक मुंबई निवासी अनिल पाटिल से संपर्क किया।
एडवांस में पेमेंट मांगने पर मंजीत ने अनिल को साढ़े तीन लाख रुपये दे दिए। रकम मिलते ही अनिल पाटिल गायब हो गया।
इसके बाद मंजीत के पास अनिल की ओर से जेम्स का फोन आया। उसने उन्हें बाइक व महंगी कार सस्ते में दिलाने का झांसा दिया।
एडवांस में पेमेंट मांगने पर मंजीत ने अनिल को साढ़े तीन लाख रुपये दे दिए। रकम मिलते ही अनिल पाटिल गायब हो गया।
इसके बाद मंजीत के पास अनिल की ओर से जेम्स का फोन आया। उसने उन्हें बाइक व महंगी कार सस्ते में दिलाने का झांसा दिया।
'यूके एंबेसी का सिक्योरिटी ऑफिसर हूं'
जेम्स ने उनकी मैथ्यू से एंबियंस मॉल, गुड़गांव में मुलाकात कराई। वहां आरोपियों ने उन्हें ब्लैक डॉलर दिखाते हुए कहा कि उन्हें केमिकल खरीदने के लिए पैसे चाहिए, जिससे वे ब्लैक डॉलर साफ कर सकें।
फिर वे उसके 3.5 लाख रुपये वापस कर देंगे और महंगी बाइक व कार भी दिला देंगे। इन लोगों ने यूके एंबेसी का चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर बताकर कवामे नाम के व्यक्ति से भी उनको मिलवाया।
तरह-तरह के बहाने बनाकर आरोपियों ने मंजीत से 27 लाख रुपये और ले लिए। 19 मई को आरोपियों ने खलीफा नाम के जालसाज को बॉक्स के साथ मंजीत के पास भेजा। खलीफा उनसे दस लाख रुपये लेकर वह भी गायब हो गया। पुलिस का कहना है कि कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
फिर वे उसके 3.5 लाख रुपये वापस कर देंगे और महंगी बाइक व कार भी दिला देंगे। इन लोगों ने यूके एंबेसी का चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर बताकर कवामे नाम के व्यक्ति से भी उनको मिलवाया।
तरह-तरह के बहाने बनाकर आरोपियों ने मंजीत से 27 लाख रुपये और ले लिए। 19 मई को आरोपियों ने खलीफा नाम के जालसाज को बॉक्स के साथ मंजीत के पास भेजा। खलीफा उनसे दस लाख रुपये लेकर वह भी गायब हो गया। पुलिस का कहना है कि कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
0 comments:
Post a Comment